चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में नागरिक एवं उड्डयन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह व गुरुग्राम और दिल्ली- जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे पर जींद एवं कैथल जिलों में नए एयरस्ट्रिप (Airstrip) बनाने के लिए संभावनाएं तलाश करें.
इन इलाकों में बनेंगे हेंगर
डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि इस संबंध में ई- भूमि पोर्टल पर 100 एकड़ जमीन खरीदने का खाका तैयार किया जाए. इसके अलावा, प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए भी रुपरेखा बनाई जाए. वहीं, हिसार एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट निर्धारित समय अवधि में पूरे करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार उन्हें रिपोर्ट करेंगे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौल, भिवानी, करनाल और पिंजौर में एयरस्ट्रिप पर हेंगर बनाए जाएंगे. उन्होंने नारनौल को छोडक़र राज्य की अन्य सभी एयरस्ट्रिप पर मेनटेंनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल (MRO) भी शुरू करने के निर्देश दिए.
अधिकारियों ने दी यह जानकारी
बैठक के दौरान हिसार एयरपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि नए स्टैंडर्ड एटीसी के निर्माण होने तक टेंपरेरी एटीसी स्थापित किया जा रहा है जिसके जल्द टेंडर खोले जा रहे हैं. इसके अलावा, मानसून ड्रेन, आइसोलेशन- बे, वेहिकुलर लेन, नेवीगेशन एड्स, सिक्योरिटी वॉच- टॉवर्स, पेरीमीटर रोड आदि के बारे में भी जानकारी साझा की गई है.
अधिकारियों ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट के एरिया से 132 kV इएचटी पावर लाइन को शिफ्ट करने का कार्य प्रगति पर है, जल्द ही पूरा हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने राणा माइनर को शिफ्ट करने, ड्रेनेज एवं सीवरेज सिस्टम, सोलर पार्क समेत अन्य दर्जनों प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार एयरपोर्ट के सभी कार्य एवं इससे संबंधित अन्य प्रोजेक्ट समयबद्ध तरीके से पूरे करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!