हिसार | हरियाणा में कुश्ती को लेकर छिड़ी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही थी. ताज़ा विवाद बजरंग पूनिया से जुड़ा है, जिन्हें एशियन गेम्स के लिए बिना ट्रायल दिए सेलेक्ट किया गया है. इस मामले को लेकर हरियाणा में कई बार खाप पंचायतें बुलाई गई थी लेकिन विवाद का हल नहीं हो पा रहा है. इसी मामले को लेकर प्रदेश के सबसे बड़े गांव सिसाय में भी पंचायत का आयोजन किया गया था.
बजरंग को खुला चैलेंज
सिसाय गांव में हुई इस पंचायत में बजरंग पूनिया को विशाल कालीरमन निवासी सिसाय के साथ कुश्ती करने का खुला चैलेंज दिया गया है. बता दें कि एशियन गेम्स के लिए हुई ट्रायल में विशाल ने बाजी मारी थी लेकिन इसके बावजूद भी उसके साथ अन्याय हो रहा है. भारतीय कुश्ती संघ द्वारा बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए भेजा जा रहा है.
बजरंग पूनिया के लिए लाखों का ऑफर
इस पंचायत में फैसला लिया गया है कि यदि बजरंग पूनिया कुश्ती में विशाल कालीरामण को हरा देते हैं तो गांव बजरंग पूनिया को 27 लाख रुपय नगद, एक कार, एक भैस व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए पंचायत की ओर से 10 दिन का समय दिया गया है. इस इनाम में 11 लाख रुपए गांव की तरफ से 5 लाख रामकुमार के और 11 लाख बामला गांव के आस्ट्रेलिया में रह रहे सुनील ने देने का ऐलान किया है. विशाल के चाचा ने एक गाड़ी और ताऊ ने एक भैस देने की घोषणा की है.
बजरंग ने पंचायत का फैसला मानने की भरी थी हामी
बता दें कि इस मामले को लेकर जींद की जाट धर्मशाला में खापों की महापंचायत बुलाई गई थी. हालांकि, इस पंचायत में बात सिरे नहीं चढ़ पाई थी लेकिन खाप प्रतिनिधियों का कहना है कि बजरंग पूनिया ने आश्वासन दिया था कि वो खाप पंचायतों का हर फैसला मानने को तैयार हैं. इस पंचायत के बाद बड़ी संख्या में लोग विशाल कालीरमन के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इनका कहना है कि हर खिलाड़ी का देश के लिए खेलने का सपना होता है.
इस पंचायत में फैसला लिया गया कि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में भेजने के विरोध में दिल्ली में धरना दिया जाएगा और इसके लिए परमिशन भी मांगी गई है. जैसे ही परमिशन मिलती है तो वे धरना- प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!