नई दिल्ली | सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अगले साल से केंद्र सरकार की ग्रुप B और C भर्ती के लिए नेशनल रिक्रुटमेंट एजेंसी (NRA) संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन करेगा. इसकी शुरुआत मई- जून में ग्रेजुएट लेवल की सीईटी परीक्षा से हो सकती है. इन परीक्षाओं के लिए देश के 117 जिलों में एक हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे और इसमें सभी जिला मुख्यालय कवर होंगे.
सीईटी परीक्षा के स्कोर पर केन्द्र और राज्य सरकारें, सार्वजनिक उद्यम और निजी क्षेत्रों में भी भर्तियां हो सकेगी. CET स्कोर तीन साल के लिए वैध होगा और हर साल दो बार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट तैयार
बता दें कि अभी तक ग्रुप B और C की ये भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन जैसी अलग- अलग एजेंसियों के माध्यम से होती है. NRA के सूत्रों के मुताबिक, CET परीक्षा के लिए सिलेबस, एग्जाम स्कीम, फीस, नॉर्मलाइजेशन के बारे में एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है.
NIC की ओर से NRA की परीक्षाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के परीक्षण का काम भी अंतिम चरण में है. NRA ने रेलवे बोर्ड, बैंकिंग संस्थान और SSC से इस संबंध में चर्चा शुरू कर दी है. पिछले महीने संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में एजेंसी ने बताया था कि CET के आयोजन की उसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
परीक्षा केंद्र बढ़ाने की सिफारिश
तीनों स्तरों (10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट) पर एक साथ CET परीक्षा का आयोजन करने में पहली बार में अभ्यर्थियों की बहुत बड़ी संख्या को संभालना चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसे में समिति ने ग्रेजुएट लेवल की भर्ती से CET परीक्षा की शुरूआत करने की सिफारिश की है.
कमेटी ने CET के शुरू होने तक रेलवे भर्ती बोर्ड से परीक्षा केंद्र बढ़ाने की सिफारिश की है, जिससे उम्मीदवारों को 100- 200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र मिल जाए. बैंकिंग भर्ती एजेंसी से भी कहा है कि वो अपनी क्षमता में बढ़ोतरी करे.
CET से गैप कम होगा
NRA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी अलग- अलग एजेंसियां 50 से अधिक परीक्षा आयोजित कराती हैं. नोटिफिकेशन से लेकर चयन प्रक्रिया में एक से डेढ़ साल तक का समय लग जाता हैं लेकिन CET परीक्षा से यह गैप कम होगा.
उदाहरण के लिए पिछले 5 सालों में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 7 नोटिस के जरिए ग्रुप C के 2,83,747 पदों की रिक्तियों के लिए परीक्षाएं कराई. इनमें से 1,43,034 पदों पर भर्ती हुई जबकि बाकी बचे पदों के लिए भर्तियां अलग- अलग चरणों में हैं. गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2020 में नेशनल रिक्रुटमेंट एजेंसी की स्थापना की थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!