हरियाणा में अब हर 1 लाख गरीबों को दिए जाएंगे घर, सीएम खट्टर ने किया ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार देर शाम पानीपत के समालखा स्थित सेवा साधना केंद्र पट्टीकलियाना में पहुँचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गरीबों के सिर पर छत मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने एक योजना बनाई है. जिसके तहत, 1 लाख गरीबों को घर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

house home

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है. वृद्धावस्था सम्मान भत्ता से लेकर छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, आवास योजना आदि योजनाओं के माध्यम से नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित किया जा रहा है.

पीपीपी से मिला लोगों को लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की गई, जिसकी मदद से लोगों को पीला राशन कार्ड और पेंशन जैसी सुविधाएं घर बैठे मिल रही हैं. वर्तमान सरकार ने नौकरियों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया, जिससे सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

लाल डोरा मुक्त कर लोगों को दिया कब्जा

मनोहर लाल ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में लाल डोरा मुक्त कर लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया गया है. शहरों में भी 4 हजार लोगों ने शहरी स्वामित्व योजना का लाभ उठाया है. इसके अलावा, सरकार ने 450 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर दिया है और अगले 2 महीनों में ऐसी 400 और कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit