चंडीगढ़ | हरियाणा में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. 14 सितंबर से 18 सितंबर तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट भी जारी किया है.
येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 सितंबर को राज्य में बारिश और वज्रपात की संभावना है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 15 सितंबर को पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा में मौसम साफ रहेगा लेकिन उत्तरी हरियाणा और दक्षिणी व दक्षिण- पूर्वी हरियाणा में बारिश होगी. 16 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है.
गर्मी से मिली राहत
पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं. कल यानी मंगलवार को अंबाला जिले समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते राज्य में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. लगातार बदल रहे मौसम की वजह से हरियाणा को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!