कैथल । मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सुबह घना कोहरा छाया रहता है जिससे दृश्यता काफी कम रहती है. अचानक मौसम में इस परिवर्तन से फसल को काफी फायदा पहुंच रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 24 घंटों में मौसम में ऐसे ही बदलाव जारी रहेगा.
धुंध फसलों के लिए अच्छी साबित हो रही है
मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप होती है, तो कभी धुंध गहरा जाती है. तेज धूप की वजह से गर्मी का एहसास होता है. मौसम विज्ञानी इसे जलवायु परिवर्तन का भी विशेष कारण मानते हैं. मौसम विभाग का मानना है कि हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में इस समय जो शुष्क मौसम बना हुआ है . 20 फरवरी के बाद ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ी क्षेत्र में व्यापक ने मैदानी क्षेत्र में आंशिक रूप से देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. 24 फरवरी तक मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. करनाल में बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के समय नमी की मात्रा 100 फ़ीसदी दर्ज की गई.
मौसम में परिवर्तन लगातार जारी
कैथल में बुधवार को भी सुबह के समय धुंध छाई रही. धुंध के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह धुंध सुबह 9:30 बजे तक ही रही. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी धुंध जारी है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी अगले 1 सप्ताह तक ऐसे ही धुंध छाई रहेगी. बुधवार को सुबह के समय न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के मुख्य विज्ञानी डॉ रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि अगले 1 सप्ताह तक सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना बनी रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!