सरपंचों की चौधर खत्म, अफसरशाही के जिम्मे होगी ग्रामीण सरकार

अंबाला । सरपंचों की चौधर खत्म होने को है. 23 फरवरी को सरपंचों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. इसके चलते सरपंचों से चार्ज भी मांग लिए गए हैं. जिन्हें 16 फरवरी से वापस लेना शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण सरकार की जिम्मेदारी अफसरशाही के हाथ में आ जाएगी.

Webp.net compress image

पंचयत चुनाव की चर्चा करते हुए ग्रामीण.

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं होंगे 

बता दें कि 23 फरवरी से बीडीपीओ एडमिनिस्ट्रेशन लगा दिए जाएंगे. जो पंचायतों में विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों पर भी नजर रखेंगे. बता दें कि जिले में लगभग 430 गांव है. जिनमें 408 पंचायतें हैं. इनमें सरपंच के साथ-साथ पंच चुनाव के जरिए चुने गए होते हैं. जिला परिषद में चेयरमैन समेत 15 सदस्य चुने गए थे. इन सभी का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है. लेकिन पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं होंगे , इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात कर दिया जाएगा. इस कारण बीडीपीओ कार्यालय में 16 फरवरी से सरपंचों का चार्ज लेना वापस शुरू कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit