चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार कैदियों के व्यवहार के बदलाव लाने के लिए एक अनूठी पहल पर काम कर रही है. इस दिशा में अब कुरूक्षेत्र जेल की तर्ज पर प्रदेश की 11 अन्य जेलों में भी पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. इन पेट्रोल पंपों के संचालन और प्रबंधन का जिम्मा कैदियों को सौंपा जाएगा और इसके लिए 200 कैदियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पिछले साल इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC) के सहयोग से जेल फिलिंग स्टेशन कुरुक्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था और यह प्रोजेक्ट बखूबी तौर पर सफल रहा है. अब इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर, अंबाला, करनाल, सोनीपत, फरीदाबाद, नूंह, नारनौल, भिवानी, हिसार-1, सिरसा और जींद की जेलों में इंडियन आयल पंप लगाने की स्वीकृति प्रदान की है.
बता दें कि 31 मई, 2022 से 31 मई 2023 की समयावधि के दौरान जेल फिलिंग स्टेशन, कुरूक्षेत्र ने कुल 1 करोड़ 18 लाख रूपए की आय अर्जित की है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत बड़ी संख्या में कैदियों ने विपणन, बैंकिंग और प्रबंधकीय पहलू सहित वितरण इकाई का संचालन, डिजिटल भुगतान प्राप्त करना, लेखांकन प्रक्रियाएं, ग्राहकों से निपटना, नकदी प्रबंधन, फिलिंग स्टेशन की सुरक्षा और संचालन की बारीकियां को बखूबी समझा है.
कैदियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव
सूबे के जेल मिनिस्टर रणजीत चौटाला ने बताया कि सरकार की इस अनूठी पहल से कैदियों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है. कैदियों का मानसिक तनाव भी कम हुआ है और उनमें आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल कैदियों को सभ्य नागरिक बनाने की दिशा में एक टर्निंग प्वाइंट साबित होगी और और वे जेल से रिहा होने के बाद एक अच्छे आचरण से जीवन व्यतीत कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!