हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के बनने से इन जिलों में होगी सीधी रेल कनेक्टिविटी, यहाँ बनेंगे स्टेशन

सोनीपत | पलवल से सोनीपत तक बन रहे हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) के निर्माण कार्य को शुरू करने की कवायद अब जोर पकड़ेगी. किसानों और सरकार के बीच जमीन रेट को लेकर लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है. बता दे इस प्रोजेक्ट के लिए बची हुई जमीन के अधिग्रहण को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Indian Railway

बता दें कि कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ- साथ बन रहे इस कॉरिडोर के लिए सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और पलवल जिले के 67 गांवों की करीब 665.92 हेक्टेयर यानि करीब 1665 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

5618 करोड़ रूपए होंगे खर्च

करीब 127.7 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर 5618 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत खर्च होगी, जिसे 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है. इस कॉरिडोर पर सोनीपत जिले में हरसाना कलां को जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावा, खरखौदा में IMT और तुर्कपुर में भी स्टेशन बनाया जाएगा. इस ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के शुरू होने से सोनीपत और खरखौदा IMT की गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, फरीदाबाद और पलवल से आपस में सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. वैसे, अभी ट्रेनों को दिल्ली होकर सफर करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

इस कॉरिडोर को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कार्पोरेशन (HRIDC) द्वारा दिल्ली के रेल बाईपास के रूप में भी विकसित किया जा रहा है. यह लाइन चार सबसे महत्वपूर्ण रेलवे लाइन दिल्ली- मुंबई, दिल्ली- जयपुर, दिल्ली- रोहतक और दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन को आपस में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इस कॉरिडोर का निर्माण साल 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

सोनीपत में हरसाना कलां, तुर्कपुर व खरखौदा, झज्जर में जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, गुरुग्राम में न्यू पातली, मानेसर, चंदला डूंगरवास, नूंह में धूलावट, सोहना, पलवल में सिलानी व न्यू पलवल में स्टेशन बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

देश की पहली डबल टनल

इस कॉरिडोर पर HRIDC द्वारा अरावली की पहाड़ियों में करीब 25 मीटर ऊंची और 4.7 Km लंबी डबल टनल का निर्माण किया जा रहा है जो देश में इस तरह की पहली टनल होगी.

प्रोजेक्ट की खासियत

  • 23 महत्वपूर्ण जलमार्ग पुल
  • 195 छोटे जलमार्ग पुल
  • 153 अंडरब्रिज बनेंगे
  • 2 नए रोड़ ओवरब्रिज
  • सोनीपत के हरसाना कलां में दिल्ली- अंबाला रेल लाईन के साथ जुड़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit