NIOS 2023: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस प्रकार करें डाउनलोड

नई दिल्ली, NIOS 2023 | नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की तरफ से अक्टूबर सत्र की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके है. जिन भी उम्मीदवारों ने इसके लिए अप्लाई किया था, वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा जहाँ से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

NIOS

सितंबर से अक्टूबर माह तक होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं सितंबर से अक्टूबर माह तक चलेंगे. वेबसाइट पर जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार लिखा गया है कि माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षा सितंबर 2023, 16 सितंबर 2023 से देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. हाल टिकट केवल तभी डाउनलोड किए जा सकते हैं जब उम्मीदवार ने सितंबर/ अक्टूबर 2023 प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान किया होगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

NIOS 10th, 12th Admit Card इस प्रकार करें डाउनलोड

  • हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NIOS की आधिकारिक साइट sdmis.nios.ac.in पर जाना होगा.
  • यहाँ आपको एग्जाम और रिजल्ट सेक्शन पर जाना होगा जहां आपको प्रैक्टिकल परीक्षा लिंक एनआईओएस 10वीं, 12वीं हॉल टिकट 2023 नज़र आएगा.
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद, आपको अपने लॉग इन पासवर्ड सब्मिट करने होंगे.
  • यह भरते ही आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
  • भविष्य की आवश्यकता अनुसार इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी और यह 8 नवंबर तक चलेंगी. एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद दो महीने बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. एनआईओएस का कहना था कि परीक्षा का परिणाम परीक्षा की लास्ट डेट के 7 हफ्ते बाद घोषित होना संभावित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit