सफर करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, राजपुरा- बठिंडा रेल सेक्शन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 10 दिन तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें

अंबाला | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. उत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि अंबाला रेल मंडल के अधीन राजपुरा- बठिंडा रेल सेक्शन के बरनाला और हंडिआया रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया जाएगा. ऐसे में कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

Indian Railway Train

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि उक्त सेक्शन पर ब्लॉक के चलते 22 ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसमें 6 ट्रेनों को पूर्णतौर पर रद्द, एक को बीच रास्ते रद्द कर दोबारा संचालन और 6 ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा. वहीं, 8 ट्रेनों का ठहराव बरनाला स्टेशन के बजाए तपा स्टेशन पर होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

18-28 सितंबर तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 14525 व 26 अंबाला कैंट- श्रीगंगानगर- अंबाला कैंट
  • 04548 बठिंडा- अंबाला कैंट
  • 04531 अंबाला कैंट- धूरी
  • 04547 अंबाला कैंट- बठिंडा
  • 14510 बठिंडा- अंबाला कैंट एक्सप्रेस

बीच रास्ते रद्द या संचालित

  • ट्रेन नंबर 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 28 सितंबर तक बठिंडा स्टेशन तक जाएगी.
  • इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 14736 का संचालन 29 सितंबर तक बठिंडा से किया जाएगा.
यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

डायवर्ट रूट से संचालित ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12439 हजूर साहिब नांदेड- श्रीगंगानगर 17 व 24 सितंबर को और 12455 व 56 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिला एक्सप्रेस 17 से 27 सितंबर तक, 12485 नांदेड- श्रीगंगानगर 18,21 व 25 सितंबर, 12486 श्रीगंगानगर- नांदेड 19, 23 व 26 सितंबर और 12440 श्रीगंगानगर- नांदेड़ रोहतक- जींद- नरवाना- जाखल के रास्ते चलेंगी.

बरनाला में नहीं होगा ठहराव

ट्रेन नंबर 14526 श्रीगंगानगर- अंबाला कैंट 16 व 17 सितंबर, 14888 बाड़मेर- ऋषिकेश 16 से 28 सितंबर, 14712 श्रीगंगानगर- हरिद्वार 16 से 28 सितंबर, 14508 फाजिल्का- दिल्ली 16 से 28 सितंबर, 12456 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिला 16 सितंबर, 04548 बठिंडा- अंबाला कैंट 16 व 17 सितंबर, 14510 बठिंडा- अंबाला कैंट 16 व 17 सितंबर व 12486 श्रीगंगानगर- नांदेड 16 सितंबर को बरनाला रेलवे स्टेशन की बजाए तपा स्टेशन ठहराव रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit