हरियाणा में पशुपालकों के लिए अच्छी खबर, अब एक सेंसर देगा आपकी भैंस की तमाम बीमारियों की जानकारी

हिसार | केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र (CIRB) हिसार पशुपालकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी पर काम कर रहा है. यहां संस्थान के वैज्ञानिक एक ऐसा सेंसर तैयार कर रहे हैं, जिससे भैंस के किसी बीमारी से ग्रस्त होने पर पशुपालक को तुरंत अलर्ट मैसेज जाएगा. सेंसर यह जानकारी देगा कि उनकी भैंस मे कौन- कौन सी बीमारियां पनपनी शुरू हो गई है. अनुसंधान संस्थान के एक वैज्ञानिक ने बताया कि यह कैप्सूलनुमा सेंसर भैंस के पेट में डाला जाएगा. सेंसर क्लाउड कंप्यूटर सिस्टम पर प्रतिदिन डाटा भेजेगा.

Buffalo

पहले चरण में यह रिसर्च CIRB की हरियाणा में हिसार और पंजाब के नाभा सेंटर की एक हजार भैंसों पर किया जाएगा. रिसर्च पूरी होने के बाद किसानों की एक हजार भैंसों में इस सेंसर को लगाया जाएगा और उनके मोबाइल से सिस्टम कनेक्ट कर पशुपालकों के लिए उपयोगी बनाया जाएगा.

सस्ता और किसानों तक होगी आसान पहुंच

वैज्ञानिकों ने बताया कि भैंस के लिए कहीं भी ऐसा सेंसर सिस्टम नहीं है जो उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दें सकें. हालांकि, विदेश में गाय के लिए वो सेंसर सिस्टम कॉलर के रूप में है, जिसकी कीमत करीब 10 हजार रूपए है. उसका रूटर 25 हजार रूपए कीमत का है, जिसमें 100 गायों का डाटा सेव होता है लेकिन भारत में तैयार किया जाने वाला यह सेंसर सस्ती कीमत और किसानों की आसान पहुंच वाला बनाया जाएगा.

बता दें कि केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र को एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत भैंस के स्वास्थ्य खराब होने से पहले ही उसकी बीमारी का पता लगाना है. करीब साढ़े 14 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत IIT रुड़की और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड भी मदद करेगी.

इस तरह काम करेगा सेंसर

CIRB के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार बल्हारा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में पहले तीन साल दोनों सेंटर की भैंसों का पूरा डाटा तैयार किया जाएगा. उसके बाद, किसानों की एक हजार भैंसों में इस सेंसर को डाला जाएगा. इस सेंसर की बदौलत भैंस के पेट में तेजाब का मापदंड, भैंस ने खाना- पीना कम कर दिया हो, शरीर का तापमान और अम्लीय व क्षारीय मापदंड समेत कई जानकारियां जुटाई जाएगी.

यह सेंसर जनन संबंधी और हार्मोन् लेवल को भी बताएगा. भैंस यदि ठीक से खाना- पीना नहीं कर रही है या फिर उसमें अन्य बीमारी होने लगती है तो तापमान के अनुसार सेंसर उसी समय विज्ञानी को अलर्ट देगा. यह सेंसर विज्ञानी के क्लाउड कंप्यूटर से जुड़ा होगा जो हर रोज का डाटा सेव करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit