चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से राज्य में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्तियां की जानी है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों से ग्रुप में शामिल कैटेगरी अनुसार प्रेफरेंस भरवाएगा ताकि उन्हें मनपसंद नौकरी मिल सके. बता दे कल ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रुप सी भर्तियां पूरी कराने के लिए बैठक का आयोजन किया था.
परिवार पहचान पत्र से जुड़ा सीईटी स्कोर
जैसा कि सब जानते हैं कि परिवार पहचान पत्र (PPP) के साथ सीईटी स्कोर जुड़ा हुआ है इसलिए पीपीपी से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयोग के सुझावों पर प्रधान सचिव वी. उमाशंकर को अमल करने का निर्देश दिया.
जब यह मामला उठा था कि सीईटी पास उम्मीदवारों में सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों का दावा करने वाले उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन करा ली जाए, इसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना था कि आयोग चाहे तो यह कर सकता है. पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये है इसका प्रमाण परिवार पहचान पत्र (PPP) के साथ जुड़ा हुआ है. इसका सीधा कंट्रोल आयोग के पास नहीं है.
इसी स्टेज पर भरवाई जाएगी प्रेफरेंस
ऐसे में आयोग प्लान 2 पर काम कर रहा है. प्लान 2 में जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये है और परिवार में सरकारी नौकरी न होने के आधार पर अंक लेने का दावा किया गया है, उनकी पारिवारिक आय की वेरिफिकेशन परिवार पहचान पत्र (PPP) के जरिए CRID करेगा. सामाजिक- आर्थिक मानदंड के दूसरे अंकों के लिए अलग वेरिफिकेशन की जाएगी. इसी बीच, आयोग उम्मीदवारों से इसी स्टेज पर प्रेफरेंस भी फील करवाएगा. पहले आयोग का विचार था कि चयन के समय यह प्रेफरेंस भरवाई जाए.
1.80 लाख रुपए से ज्यादा आय होने पर आयोग जारी करेगा नोटिस
ग्रुप 56 के पेपर में 41 सवाल हूबहु पहले दिन के पेपर से आ गए थे. फिलहाल यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है. बहस के दौरान आयोग की ओर से विकल्प दिए जाएंगे. इसके बाद, अंतिम निर्णय हाईकोर्ट ही लेगा. जो फैसला होगा, उसे आयोग स्वीकार करेगा.
सिंगल बेंच के फैसले पर दायर अपीलों की हाईकोर्ट में केस मजबूती से लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील को भी एंगेज किया जा सकता है. इसके अलावा, प्लान B भी रेडी रहेगा. जिनकी आय 1.80 लाख रुपये अधिक मिलेगी, उन्हें आयोग नोटिस देगा. आयोग ने ठान लिया है कि अब सीईटी स्कोर में कोई खामी नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!