भिवानी । प्रदेश के दसवीं और बारहवीं कक्षा के अभ्यर्थियों को इस बार हर विषय के दो पेपर देने होंगे. जी हां, अब अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका के साथ ओएमआर शीट भी दी जाएगी. जिससे दिए गए 40 वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट में भरा जा सके. हालांकि बुधवार को हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों ने इस नई परिपाटी को अपनाने पर पूरी तरह से सहमति नहीं दी है. इसी वजह से नई व्यवस्था को लागू करने को लेकर अंतिम फैसला अभी होना बाकी है.
बता दे अबकी बार हरियाणा उच्च शिक्षा बोर्ड के द्वारा कोरोना वायरस देखते हुए पहले ही 30 फीसद सिलेबस में कटौती की गई है. वहीं इसके साथ ही परीक्षार्थियों को राहत प्रदान करने के लिए हर विषय के दो प्रश्न पत्र लागू करने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. इस प्रक्रिया के तहत 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को पहली बार वार्षिक परीक्षा में ओएमआर शीट का सामना करना पड़ेगा. साथ ही यदि ओएमआर शीट की व्यवस्था की जाती है तो हरियाणा शिक्षा बोर्ड को करीबन ढ़ाई करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा.
ढ़ाई करोड़ रुपए का पड़ेगा बोझ
बता दें कि प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में करीबन आठ लाख छात्र हर वर्ष परीक्षा देते हैं. हर छात्र कम से कम पांच विषयों की परीक्षा जरूर देता है. इस हिसाब से हरियाणा शिक्षा बोर्ड को चालीस लाख ओएमआर शीट तैयार करवानी होंगी. इस प्रकार करीबन ढ़ाई करोड़ रुपए तक खर्च आएगा.
सहमत नही हुए जिला शिक्षा अधिकारी
बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ की गई वीसी वीडियो कांफ्रेंस में अधिकांश जिला शिक्षा अधिकारी एक बात पर सहमत नहीं हुए. कुछ नई व्यवस्था के पक्ष में नजर आए तो कुछ जिला शिक्षा अधिकारी सीबीएसई की तर्ज पर एक ही प्रश्न पत्र की व्यवस्था करने पर सहमत हुए. इस वजह से बोर्ड प्रशासन ने व्यवस्था लागू करने को लेकर उन्हें मंथन करने का फैसला लिया है.
अभी कोई फैसला अंतिम नहीं: डॉ जगबीर
वही इस व्यवस्था के ऊपर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा है कि “बोर्ड ने छात्रों के हित में नई व्यवस्था लागू की जा रही है. अभी तक बोर्ड ने 30 फीसदी सिलेबस कम कर के बच्चों का समय बचाया है. इसके साथ ही ओएमआर शीट पर लिखने का कार्य तो होना नहीं है केवल गोले भरने हैं हालांकि इस बात पर अभी विचार चल रहा है”.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!