सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर- अगवानपुर रेलवे फाटक पर हमेशा जाम देखने को मिलता है. कई बार जाम इतना ज्यादा हो जाता है कि लोग भी काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाएगा ताकि बार- बार हो रही परेशानी से निजात मिल सके. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कंपनी को 15 महीने का समय मिला है.
फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुक्रवार को दयानंद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने फ्लाईओवर के लिए अगवानपुर रोड और गन्नौर गांव की ओर जाने वाली सड़क को चिह्नित किया गया है, जिसके बाद बड़े- बड़े पिलर बनाने के लिए सड़क को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके गति. बता दें कि मौजूदा समय में सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को होती है.
15 महीने का लगेगा समय
इंजीनियर सुशील शर्मा ने बताया कि ओवरब्रिज के लिए 6 बड़े पिलर अगवानपुर गांव की ओर और 6 बड़े पिलर गन्नौर गांव की ओर बनाए जाएंगे. इसके लिए सीमेंट के खंभों के बीच की दूरी 25 मीटर यानी 75 फीट होगी. फ्लाईओवर गन्नौर गांव से थोड़ा आगे भारत गैस एजेंसी वाली गली से शुरू होगा. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कंपनी को 15 महीने का समय मिला है. अगले साल के अंत तक लोगों को आवागमन के लिए फ्लाईओवर की सुविधा मिल जायेगी.
बड़े वाहनों के आवाजाही पर रहेगी रोक
निर्माणाधीन कंपनी के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि फ्लाईओवर के दोनों तरफ सीमेंट के खंभे और अन्य काम कंपनी द्वारा किया जाता है. इसके अलावा, रेलवे क्रॉसिंग के लिए 58 मीटर का काम रेलवे पूरा करेगा. बता दे कि अगवानपुर गेट बंद नहीं किया जाएगा. बड़े वाहन खुबड़ू रोड रेलवे ओवरब्रिज से होकर आएंगे. रेलवे द्वारा काम पूरा करने के बाद फ्लाईओवर चालू कर दिया जाएगा. तब तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. वही, कार और दोपहिया वाहन चालकों के लिए साइड ट्रैफिक रहेगा.
लंबे समय से की जा रही थी मांग
बता दें कि फ्लाइओवर बनाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी. मगर टेंडर की प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से कार्य बीच में ही अटका हुआ था. बजट जारी होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया आरंभ की गई. अब कंपनी भी मिल चुकी है और कार्य भी जल्दी शुरू होने वाला है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!