नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सफर करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में आज कई बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इनमें सबसे बड़ी सौगात दिल्ली के द्वारका इलाके में बने इंडिय इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यानी यशोभूमि है.
इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन समय सुबह साढ़े 11 बजे रहेगा. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिल्ली के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. द्वारका समेत कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. ऐसे में यदि आप वीकेंड पर सफर करने की सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें.
वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि NH- 48 से निर्मल धाम नाला की ओर न जाएं. कार्यक्रम को लेकर ये रूट बंद रहेगा. इसके साथ ही, कई मार्गों में बदलाव किया गया है. पुलिस ने अपील की है कि लोग वैकल्पिक रास्तों का ही इस दौरान इस्तेमाल करें.
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि NH- 8 से नजफगढ़ जाने के लिए बिजवासन नजफगढ़ रोड का लोग इस्तेमाल करें. इसी तरह नजफगढ़/द्वारका से यूईआर- 2 के रास्ते NH- 48 के लिए धूलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर- 23 की ओर लेफ्ट टर्न लें. साथ ही, रोड नंबर- 224 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं द्वारका से गुरुग्राम के लिए धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं और नजफगढ़ बिजवासन रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. द्वारका सब- सिटी और वेस्ट दिल्ली के लोग पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!