हरियाणा की बेटी सुहाना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस में बनी दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी

रोहतक | खेल मैदान की बात करें तो हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले लिया जाता है. प्रदेश के बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी देश-  दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर रही है. इसी कड़ी में रोहतक की बेटी सुहाना सैनी (Suhana Saini) ने अपनी खास उपलब्धि के दम पर एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

Suhana Saini Rohtak

बता दें कि बेटी सुहाना सैनी ने टेबल टेनिस के Under- 19 डबल्स में कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े के साथ लगातार दूसरी बार दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है. टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही है. मात्र 5 साल की उम्र में टेबल टेनिस की शुरुआत करने वाली सुहाना अब तक विश्व पटल पर 51 और राष्ट्रीय स्तर पर 56 मेडल जीत चुकी है. उन्होंने बताया कि अब उनका अगला टारगेट 2028 में ओलम्पिक खेलों में हिंदुस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतना है और इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

5 साल से चेन्नई में कर रही ट्रेनिंग

सुहाना ने बताया कि वो पिछले 5 साल से चेन्नई में ट्रेनिंग कर रही है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हुई है जिसमें Under- 19 डबल्स में सुहाना और यशस्विनी को दुनिया में नंबर वन खिलाड़ी घोषित किया गया है. यह दूसरा मौका है जब इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने नंबर वन रैंक पर पहुंचकर हिंदुस्तान का नाम दुनिया भर में रोशन किया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मां बाप को करती हूं मिस: सुहाना

सुहाना ने बताया कि टेबल टेनिस ही उनके लिए सब- कुछ हैं और इसके लिए उन्हें परिवार से भी दूरी बनानी पड़ती है. अपने माता- पिता की वो इकलौती संतान है इसलिए हम आपस में एक- दूसरे को बहुत ज्यादा मिस करते हैं लेकिन जब टूर्नामेंट जीतते हैं तो शरीर में अलग ही सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. जब मैं बाहर से घर आती हूं तो बहुत ज्यादा मस्ती करती हूं. फिलहाल, सुहाना अंडर- 19 में भारत की नंबर वन खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में उसकी 28वीं रैंक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit