पानीपत | मौजूदा समय में पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए कई घंटों का सफर करना पड़ता है जिस वजह से कई बार एयरपोर्ट तक पहुंचने में समय भी लग जाता है और फ्लाइट छूटने का भी डर बना रहता है. मगर अब लोगों की यह समस्या दूर होने वाली है. खबरें सामने आ रही है कि पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट तक एक नया प्रोजेक्ट लाया जा रहा है, जिससे महज 20 मिनट में पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा.
प्रोजेक्ट का ये है मकसद
बता दें कि शिव मूर्ति से वसंत विहार तक नई सुरंग बनेगी इस निर्माण का उद्देश्य इन उत्तरी राज्यों के स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए परिवहन व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार करना है. इससे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को जल्द ही हवाई अड्डे तक त्वरित पहुंच का लाभ मिलेगा. इस प्रोजेक्ट का मकसद यह है कि इससे दिल्ली के धौला कुआं से लेकर गुरुग्राम तक सड़क पर ट्रैफिक 50 फीसदी तक कम हो जाए, जिस यात्रा में पहले 2 घंटे लगते थे. 20 मिनट में सफर पूरा होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. जिसके तहत, रिंग रोड अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट पानीपत से आरंभ होकर सीधा दिल्ली कनेक्ट होगा. प्रोजेक्ट का मकसद यह है कि सड़क पर ट्रैफिक 50 फीसदी तक कम हो जाए. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि एक चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है.
द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द खुलने की संभावना
इधर, द्वारका एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा होने के कगार पर है. इसके चालू होने से द्वारका और पुराने गुरुग्राम के लोग दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का उपयोग करके जयपुर से सोहना होते हुए जयपुर तक का सफर दो घंटे में पूरा कर सकेंगे. जाम की वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं ऐसे में लोगों को काफी राहत मिल जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!