रेवाड़ी | हरियाणा में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है जिससे गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने शाम 5 बजे जानकारी दी है कि अगले 2 घंटों के दौरान रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) तिजारा, खैरथल, अलवर, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
हरियाणा में आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि प्रदेश में 19 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा और 16 से 18 सितंबर के दौरान उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के जिलों में आंधी और हवाओं के साथ अलग- अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.
18/09/2023: 17:00 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Rewari, Bawal (Haryana) Tizara, Khairthal, Alwar, Laxmangarh (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/jml1IqxuaD
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) September 18, 2023
पश्चिमी जिलों में अलग- अलग स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद ही राज्य के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!