LIC कर्मचारियों और एजेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रेज्युटी और पेंशन- कमीशन में बढ़ोतरी की मिली सौगात

नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने कर्मचारियों और एजेंट्स को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, सरकार ने इन लोगों को कई बड़ी सौगात दी है. इनमें ग्रेज्युटी लिमिट में बढ़ोतरी, एजेंट रिन्युअल कमीशन, टर्म इंश्योरेंस कवर और एक समान फैमिली पेंशन की सुविधा शामिल है, जिसका लाभ कर्मचारियों के साथ- साथ एलआईसी एजेंट्स को भी मिलेगा.

LIC Life Insurance Company

वित्त मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में जानकारी दी गई है कि एलआईसी एजेंट्स और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दे दी गई है. सरकार के इस कदम से भारतीय जीवन बीमा निगम के 1 लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारी और 13 लाख से अधिक एजेंट्स को सीधा फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एजेंट्स की वर्किंग कंडीशन में होगा इजाफा

वित्त मंत्रालय का कहना है कि ये कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम 2017 में संशोधन, ग्रेज्युटी लिमिट में वृद्धि तथा पारिवारिक पेंशन की समान दर आदि से संबंधित हैं. फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि LIC एजेंट के लिए ग्रैच्यूटी सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दी गई है, जिसका मकसद उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों तथा लाभ में पर्याप्त सुधार लाना है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

टर्म इंश्योरेन्स कवर में बढ़ोतरी

वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एजेंट के टर्म इंश्योरेंस कवर की मौजूदा सीमा 3,000- 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है. सावधि बीमा में इस वृद्धि से वे एजेंट जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिवारों को काफी फायदा पहुंचेगा.

एलआईसी कर्मचारियों के संबंध में मंत्रालय ने परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को भी मंजूरी दी है. बयान में कहा गया है कि इन कल्याणकारी उपाय से वे सभी नियमित कर्मचारी और एजेंट्स लाभान्वित होंगे, जो LIC के विकास तथा देश में बीमा पैठ की गहराई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit