झज्जर | ITI से पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. अब छात्र आईटीआई में सैद्धांतिक पढ़ाई और झज्जर स्थित हरियाणा रोडवेज की वर्कशॉप में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एक साथ कर सकेंगे. इसका लाभ यह होगा कि आने वाले समय में किसी भी इकाई में आसानी से रोजगार मिलने की संभावना है.
23 सितंबर तक करें आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएसटी (डुअल ट्रेनिंग सिस्टम) के तहत छात्र आईटीआई में पढ़ाई के साथ- साथ हरियाणा रोडवेज की वर्कशॉप में सीधे प्रशिक्षण ले सकेंगे. कारपेंटर ट्रेड के छात्रों के लिए यह एक मौका है. इस ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए 23 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है.
एमओयू पर किया गया हस्ताक्षर
दूसरी तरफ आईटीआई बहादुरगढ़ द्वारा हरियाणा रोडवेज के झज्जर डिपो के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. डीएसटी के तहत कारपेंटर कोर्स करने वाले छात्रों की सुविधा के लिए प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. बहादुरगढ़ की सरकारी आईटीआई में कारपेंटर ट्रेड की 24 कक्षाएं हैं. अभी भी कुछ सीटें खाली हैं.
इस वजह से उठाया कदम
प्रिंसिपल गीता आर सिंह का कहना है कि बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए यह कदम उठाया गया है. छात्र 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. उनकी सुविधा के लिए आईटीआई में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. छात्र आईटीआई में सैद्धांतिक पढ़ाई और झज्जर स्थित हरियाणा रोडवेज की वर्कशॉप में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कर सकेंगे.
वहीं, सती पाठ्यक्रम छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे उनकी प्रतिभा सामने आती है. आने वाले समय में किसी भी इकाई में आसानी से रोजगार मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस कोर्स की ओर बढ़ना चाहिए. प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है. कुछ सीटें बची भी हैं. छात्रों से अपील है कि वह जल्द ये जल्द आवेदन करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!