हरियाणा के राजबीर अहलावत की हुई बल्ले-बल्ले, 5 लाख में बिकी प्योर मुर्रा नसल की भैंस

रोहतक | हरियाणा में एक कहावत बेहद ही मशहूर है कि “जिसके घर काली उसी की दिवाली”. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया हैं रोहतक जिले के गांव बल्लम गढ़ी के किसान राजबीर अहलावत की मुर्रा भैंस ने, जिसे आंध्र प्रदेश के व्यापारियों ने 5 लाख रुपए में खरीदा है. बिल्कुल प्योर मुर्रा नस्ल की यह भैंस व्यापारियों को पहली नजर में ही पसंद आ गई और मुंह मांगी कीमत पर इसे खरीदने को राजी हो गए.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र
Murrah Bhainsa Rohtak
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजबीर अहलावत ने बताया कि भैंस के शरीर की बनावट जैसे सिंगों की गोलाई, लेवटी व लंबी ऊंची कद- काठी ऐसी है कि एक पल के लिए देखने वालों की नजर ठहर जाती है. उसने बताया कि एक हफ्ते पहले ही भैंस ब्याई थी और फिलहाल यह 17 लीटर दूध दे रही है और इसके 23 लीटर तक दूध देने की उम्मीद है. जबकि पहले ब्यांत इसने 19 लीटर दूध दिया था.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मालिक ने बताया कि भैंस को हरे चारे के अलावा खल- बिनौरा, चना, सरसों तेल आदि दिया जाता है. दिन में 3 बार इसे नहलाया जाता है. पशुघर के अंदर इसके बैठने के लिए गद्दों का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के पशु व्यापारी हरियाणा की मुर्रा नस्ल की भैंस के मुरीद बन गए हैं.

रोहतक के पशु व्यापारी कालू ने बताया कि रोहतक ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों से मुर्रा नस्ल भैंसें आंध्र प्रदेश के लिए जाती है. हर महीने हरियाणा से करीब 500 भैंसें आंध्र प्रदेश भेजी जाती है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के व्यापारी मुर्रा नस्ल की भैंसों को बहुत पसंद करतें हैं और 2013 में भी सिंघवा खास गांव से 25 लाख रूपए में एक भैंस खरीदी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit