नई दिल्ली | दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) लोगों के लिए फिर से दिवाली गिफ्ट लाया है. बता दे पिछली बार भी डीडीए ने दिवाली में दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया था. इस बार भी दिवाली को देखते हुए आवास योजना लाई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, लोगों को यह तोहफा दिवाली से पहले ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए अधिकारियों में आपसी मंथन जारी है.
3,000 प्रीमियम घरों वाली है योजना
जानकारी के मुताबिक, डीडीए दिवाली से पहले 3,000 प्रीमियम घरों वाली अपनी अगली आवास योजना लेकर आने वाला है. ये फ्लैट ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएंगे और इनमें द्वारका, लोक नायक पुरम, वसंत कुंज आदि में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी, एचआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल हैं. यह एक विशेष योजना होगी जो ज्यादातर प्रीमियम संपत्तियों के लिए पेश की जाएगी.
केवल फायर एनओसी प्रमाणपत्र मिलना बाकी
उदाहरण के लिए द्वारका के सेक्टर 19बी में निर्माणाधीन पेंटहाउस और सुपर एचआईजी इस योजना का हिस्सा होंगे. यह द्वारका सेक्टर 14 और लोक नायक पुरम में निर्माणाधीन एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी पेश करेगा. लोक नायक पुरम में निर्माण पूरा होने वाला है और केवल फायर एनओसी प्रमाणपत्र मिलना बाकी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त में डीडीए ने लगभग 40,000 बिना बिके फ्लैटों की बिक्री में तेजी लाने के तरीके तलाशने के लिए एक रियल एस्टेट सलाहकार नियुक्त किया था. सलाहकार फर्म बिक्री बढ़ाने की रणनीति सुझाएगी और प्राधिकरण अध्ययन के आधार पर एक सर्वेक्षण करेगा और अपनी योजनाओं में बदलाव शामिल करेगा.
पूरे सर्वेक्षण में लगेगा समय
अधिकारी ने कहा कि पूरे सर्वेक्षण में समय लगेगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि सलाहकार एक महीने में अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप देंगे. इसके आधार पर योजना शुरू की जाएगी. चूंकि किसी भी योजना के शुरू होने के बाद आवेदन आमंत्रित करने, लॉटरी निकालने और फ्लैट आवंटित करने में हमें तीन- चार महीने का समय लगता है, इसलिए इस अवधि के दौरान प्राप्त सुझावों का अध्ययन और मूल्यांकन किया जाएगा और परिवर्तनों को अगले में शामिल किया जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य आवास योजना, जिसमें 23,000 नवनिर्मित फ्लैटों की बिक्री शामिल होगी, जिनमें से ज्यादातर नरेला में एलआईजी फ्लैट हैं, भ्रम से बचने के लिए संभवतः अगले साल की शुरुआत से चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी.
अधिकारी ने कहा कि डीडीए अपने फ्लैटों की कीमतों को अंतिम रूप देने से पहले क्षेत्र में निजी संपत्तियों की कीमतों का भी विश्लेषण करेगा. उदाहरण के लिए वसंत कुंज और द्वारका जैसे स्थान पहले से ही सभी सुविधाओं के साथ विकसित हैं, इसलिए वहां कीमतें तुलनात्मक रूप से अधिक होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!