हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, सिलाई मशीन खरीदने पर अब इतनी मिलेगी राशि

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने सिलाई मशीन खरीदने को लेकर महिलाओं को बड़ी राहत दी है. सरकार द्वारा सिलाई मशीन खरीदने के लिए जो राशि उपलब्ध करवाई जाती थी उसमें अब बढ़ोतरी की गई है. बता दे अब महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सीएम खट्टर का कहना है कि नारी शक्ति को सशक्त व समृद्ध बनाने हेतु हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

Silai Machine

1000 रुपये बढ़ाई राशि

हरियाणा सरकार ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि पहले सिलाई के लिए 3500 रुपये महिलाओं को दिए जाते थे. वहीं, अब राशि में 1000 की बढ़ोतरी की है. बता दे अब महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

वहीं, महिलाओं में भी सरकार के इस ऐलान के बाद काफी खुशी का माहौल है क्योंकि कई बार सिलाई मशीन खरीदने के लिए पैसे कम पड़ जाते थे. मगर अब ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit