नई दिल्ली | जैसा कि आप सभी जानते हैं कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से कॉमन ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है. यह परीक्षा 2 टियर में आयोजित की जाती है. फिलहाल परीक्षा के टियर 1 का आयोजन किया गया था. बता दे एसएससी की तरफ से सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 14 से 27 जुलाई तक किया गया था. इसके बाद आयोग ने प्रोविजनल आंसर की जारी की, जिसपर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गईंं थीं.
जारी हुआ CGL Tier 1 का रिजल्ट
परीक्षा पूरी होने के बाद सभी अभ्यर्थी नतीजे के इंतजार में थे. ऐसे में आपको बता दें कि उम्मीदवारों का यह इंतजार खत्म हो चुका है. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सीजीएल टियर वन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
आयोग की तरफ से रिजल्ट के साथ- साथ कैटीगरी और पद-अनुसार कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार इस टियर में पास हुए हैं उन्हें अगले चरण में परीक्षा देने का मौका मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2023 का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर के लिए तय है. जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
- यहां आने के बाद आपको होम पेज पर CGL Result Tier 1 2023 का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- यहां पर आप अपना नाम या रोल नंबर देख सकते हैं.
- आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.