Bajaj CNG Bike: अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइक को मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द लॉन्च होंगी बजाज की सीएनजी बाइक

ऑटोमोबाइल डेस्क, Bajaj CNG Bike | यदि आप सभी लोग भी बाइक्स के दीवाने हैं, तो आपने अब तक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर दौड़ते हुए जरुर देखा होगा. एक समय ऐसा था जब बाजार में केवल पेट्रोल की बाइक की उपलब्ध थी, अब बदलते समय के साथ इलेक्ट्रिक बाइक भी तेजी से मार्केट में अपनी जगह बना रही है. अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने के लिए जल्द ही आपको सीएनजी से दौड़ने वाली बाइक भी नजर आने वाली है. सीएनजी से दौड़ने वाली बाइक का सबसे बड़ा फायदा आम लोगों को यह होगा कि उनका फ्यूल का खर्च आधा हो जाएगा.

Bajaj CNG Bikes

जल्द आधा हो जाएगा आपका फ्यूल खर्च

बता दे की बजाज ऑटो जल्द ही एंट्री लेवल टू व्हीलर सेगमेंट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी की तरफ से जल्द ही बाजारों में सीएनजी बाइक को लांच किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि सीएनजी मोटर बाइक के मार्केट में लॉन्च होते ही लोगों का फ्यूल खर्च लगभग आधा हो जाएगा. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने आश्चर्य जताया कि मार्केट में सीएनजी स्कूटर या मोटरसाइकिल क्यों नहीं है.

अब इलेक्ट्रिक बाइक की ओर स्विच कर रहे हैं कंज्यूमर

राजीव बजाज ने कहा कि कस्टमर के लिए रेंज, सुरक्षा, बैटरी लाइफ और चार्जिंग आदि से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होगी. ऐसी बाइक कस्टमर के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है. राजीव बजाज ने कहा कि उन्हें त्यौहारी सीजन में 100CC सेगमेंट में आने वाली एंट्री लेवल बाइक की बिक्री में भी तेजी नहीं दिख रही है क्योंकि ग्राहक इलेक्ट्रिक ऑप्शंस की तरफ अब धीरे- धीरे करके स्विच हो रहे हैं. बजाज ऑटो के पास 100 सीसी और 125cc सेगमेंट में कुल 7 मोटरसाइकिल है.

इन बाइक्स के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर किया जा रहा है विचार

वही, मैनेजिंग डायरेक्टर की तरफ से संकेत दिए गए की कंपनी की तरफ से जल्द ही बजाज पल्सर के 6 नए अपग्रेड मॉडल को लांच किया जा सकता है. अभी मार्केट में बजाज पल्सर रेंज में 250 सीसी सेगमेंट वाली बाइक ही आती है. इतना ही नहीं, कंपनी की तरफ से Triumph और चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

ट्रायम्फ बाइक का मंथली प्रोडक्शन 8000 से बढ़कर 15 हजार से 20 हजार करने की तैयारी काफी जोरों- शोरों से चल रही है. वही, चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मंथली प्रोडक्शन इस फेस्टिव सीजन में 10000 यूनिट का हो सकता है. साथ ही, इस साल के अंत तक इस 20000 तक किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit