झज्जर AIIMS की द्वारका एक्सप्रेसवे से होगी सीधी कनेक्टिविटी, सड़क निर्माण के लिए इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

झज्जर | देशभर के प्रमुख मेडिकल इंस्टीट्यूट की हाइवे और एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब झज्जर स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के नैशनल कैंसर इंस्टीट्यूट को अपर द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस कनेक्टिविटी के लिए 9 किलोमीटर लंबी एक सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.

Bridge Over bridge Highway

उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 76 फीसदी किसान जमीन देने के लिए तैयार हो गए हैं. अब इन किसानों और अधिकारियों के बीच आपसी सहमति होने पर जमीन अधिग्रहण के प्रति एकड़ के हिसाब से रेट्स निर्धारित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

272 करोड़ रुपए होंगे खर्च

PWD B & R विभाग के अधिकारी ने बताया कि झज्जर के गांव बाढ़सा से लेकर अपर द्वारका एक्सप्रेसवे तक सड़क निर्माण की योजना बनाई गई है और इसके लिए 6 गांव बाढ़सा, इकबालपुर, माकडौला, बुढेड़ा, धनकोट और खेड़की माजरा की करीब 102.33 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इस प्रोजेक्ट के लिए 272.14 करोड़ रूपए का एस्टीमेट बनाया गया है जिनमें से 206.75 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए और 65.39 करोड़ रूपए सड़क निर्माण में खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसलिए जरूरी हुई सीधी कनेक्टिविटी

बता दें कि अभी झज्जर स्थित AIIMS के कैंसर इंस्टीट्यूट तक पहुंचने के लिए बसई से बादली रोड़ पर सफर करना पड़ता है. इस रोड़ की चौड़ाई बेहद कम होने के चलते यहां हर समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कैंसर पीड़ितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

फ्लाईओवर की योजना

यह प्रस्तावित सड़क अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 102- 102A की मुख्य सड़क पर आकर मिलती है. इस कनेक्टिविटी पर एक फ्लाईओवर बनाने की योजना है. इस सड़क निर्माण से झज्जर एम्स की सीधी कनेक्टिविटी होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit