चंडीगढ़ | लंबे समय से अभ्यर्थी हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. आयोग की तरफ से भी कहा गया था कि इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा. आपको बता दे कि अब सभी अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो रहा है. वैसे तो आयोग द्वारा पहले ही बता दिया गया था कि ग्रुप डी सीईटी की परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, लेकिन अब आयोग की तरफ से इस बारे में आधिकारिक नोटिस जारी कर सूचना दी गई है.
इसी परीक्षा के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से होगा चयन
कल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है जिसमें परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी दी गई है. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस परीक्षा के लिए लगभग 11.50 लाख उम्मीदवार लाइन में है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा नहीं देनी होगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे उन्हें मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्तियां मिलेगी.
इस प्रकार होगा परीक्षा का शेड्यूल
इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप डी के लगभग 13000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. ऐसे में यह उम्मीदवारों के लिए राहत भरा है क्योंकि लंबे वक्त के बाद इस परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. यदि परीक्षा के शेड्यूल के बारे में बात करें तो ग्रुप डी CET की यह परीक्षा 21 अक्टूबर (शनिवार) और 22 अक्टूबर (रविवार) को सुबह और शाम की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट 10:00 बजे से 11:45 बजे तक रहेंगी जबकि शाम की शिफ्ट 3:00 बजे से 4:45 बजे तक होगी.
कुल 105 मिनट का मिलेगा समय
यह परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी तथा उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 105 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में उपलब्ध होगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं. आयोग द्वारा एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों से जुड़ी जानकारी बाद में साझा की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!