बिजनेस डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी शानदार कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने शेयर बाजार में काफी धमाकेदार एंट्री की है. जी हां, हम वाटर सप्लाई, वेस्ट वाटर कलेक्शन और उसके ट्रीटमेंट के बिजनेस से जुड़ी हुई कंपनी EMS लिमिटेड के बारे में बात कर रहे हैं. इस कंपनी ने शेयर बाजार में आज शानदार एंट्री की है. EMS लिमिटेड के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 282 रुपए के आसपास लिस्टेड हुए हैं. बता दे जब इस कंपनी का आईपीओ आया था उस दौरान इसके शेयर तकरीबन 211 रुपए के आसपास अलॉट हुए थे.
कम समय में दिया शानदार रिटर्न
आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशको को कंपनी ने शानदार रिटर्न दिया है. हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि निवेशको को हर एक शेयर पर तकरीबन 71 रुपये से ज्यादा का लाभ हुआ है. वहीं, कंपनी के शेयर 33 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियर पर लिस्टेड हुए हैं. EMS का आईपीओ दाव लगाने के लिए 8 सितंबर को ओपन किया गया था और निवेशको को 12 सितंबर तक का समय दिया गया था. इस दौरान, कंपनी का आईपीओ तकरीबन 76.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था. EMS Limited के आईपीओ का रिटेल कोटा तकरीबन 30.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
दूसरी तरफ, यदि कंपनी के आईपीओ के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कोटा की बात की जाए तो उसे तकरीबन 149.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. EMS लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स की तरफ से कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे.
कंपनी की तरफ से आईपीओ की एक लॉट में 70 शेयरों को शामिल किया गया था. वहीं, 13 लॉट में 910 शेयर है. इसी वजह से इस कंपनी में निवेश करने वाले निवेशको को कम से कम 15000 रुपये के आसपास और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 92000 रुपये से ज्यादा का निवेश करना पड़ा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!