यूपीएससी क्लियर करने के बाद गौरव कौशल ने दिया नौकरी से इस्तीफा, अब यूट्यूब चैनल चला कर रहे लाखों में कमाई

पंचकूला | आज के समय में सरकारी नौकरी पाना हर युवा की पहली पसंद होती है. मगर जब नौकरी नहीं मिलती है तो प्राइवेट सेक्टर की तरफ जाना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने UPSC क्लियर करने के बाद नौकरी से इस्तीफा दे दिया. बता दे यूपीएससी करने से पहले उन्होंने IIT-JEE & SSC CGL पास किया था. आईए जानते हैं आज की स्पेशल स्टोरी…

Gaurav Kaushal IAS

नौकरी से दे दिया इस्तीफा

पंचकूला के रहने वाले गौरव कौशल ने एसएससी सीजीएल पास किया था, लेकिन वहां प्रस्तावित पद स्वीकार नहीं किया. यूपीएससी पास करने के बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश कसौली में सीईओ के पद पर काम किया. फिर चंडीगढ़ में डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के तौर पर काम किया और जालंधर में डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के तौर पर भी काम किया. इसके बाद, उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

वर्तमान में है कंटेंट क्रिएटर

गौरव वर्तमान में एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो हैं. वह नियमित रूप से परीक्षा रणनीति और फिटनेस पर व्लोग करते हैं. गौरव ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जानकारी दी कि वह यूपीएससी सीएसई- 2012 से हैं. वहीं, उन्होंने नैन्सी लूम्बा से शादी की है. अब लोगों के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

ऐसे शुरू किया था सफर

बता दे गौरव ने अपनी स्कूली शिक्षा पंचकूला से की. फिर गौरव कौशल ने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जेईई मेन और एडवांस परीक्षा दी. इसे पास करने के बाद उन्हें आईआईटी दिल्ली में दाखिला भी मिल गया लेकिन एक साल तक पढ़ाई करने के बाद उनका इसमें मन नहीं लगा. वह जगह जहां छात्र पढ़ने का सपना देखते हैं. वहां दाखिला लेने और एक साल तक पढ़ाई करने के बाद कौशल ने उसे छोड़ दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

आईआईटी दिल्ली छोड़ने के बाद कौशल ने बिट्स पिलानी में एडमिशन लिया और वहां से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. यहां से पढ़ाई करने के बावजूद उन्होंने एक साल बाद कॉलेज और कोर्स छोड़ दिया. इसके बाद, आख़िरकार उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने देश की सेवा करने का फैसला किया और पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की. 2012 में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की और अखिल भारतीय रैंक 38 प्राप्त की और भारतीय रक्षा संपदा सेवा में चले गए थे. आज गौरव काफी मशहूर हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit