चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी. मौजूदा समय में हरियाणा के कई जिलों में तापमान फिर से बढ़ने लगा है क्योंकि मौसम की गतिविधियां बिल्कुल ठप हो चुके हैं. मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान ने लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया है.
25 सितंबर तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील
कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने तथा अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाओं की संभावना के कारण हरियाणा में 25 सितम्बर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. 22 सितंबर की रात से 24 सितंबर की रात तक रुक- रुक कर आंधी और हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होगी. इसके बाद, तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
मानसून की गतिविधियों में डाली जान
इधर, मौसम वैज्ञानिक एवं राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाले मौसमी सिस्टम वेल मार्क लो प्रेशर एरिया ने मानसून की गतिविधियों में जान डाल दी है. इस मौसमी सिस्टम का आंशिक असर ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते पूरे इलाके में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़े : कल का मौसम
आज का वर्तमान परिदृश्य परिसंचरण तंत्र पश्चिमी राजस्थान और गुजरात पर स्थित है. अगले तीन- चार दिनों तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां जारी रहेंगी. इस आगामी मौसमी सिस्टम का आंशिक असर हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर देखने को मिलेगा.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
इसके साथ ही, 24 सितंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम गतिशील रहेगा. 21- 25 सितंबर के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में छिटपुट हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. सितंबर के आखिरी सप्ताह में हरियाणा एनसीआर दिल्ली के कुछ हिस्सों में रुक- रुक कर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने और राज्य से मानसून की विदाई में देरी होने की प्रबल संभावना है.
अक्टूबर में दिखेगी मानसूनी गतिविधियां
इसके अलावा, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में भी मानसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. पिछले तीन- चार दिनों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट आ रही थी लेकिन आज एक बार फिर पूरे इलाके में तापमान बढ़ गया है
बढ़ रहा है तापमान
मैदानी राज्यों खासकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक बार फिर तापमान 39 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. आम लोगों को उमस और पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अब मानसून की गतिविधियां दर्ज होने से बढ़ते तापमान में कमी आएगी और आम लोगों को उमस और पसीने वाली गर्मी से राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!