चंडीगढ़ | हरियाणा में बाजरे की सरकारी खरीद का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर हैफेड द्वारा 23 सितंबर यानि आज से रेवाड़ी, कनीना, भिवानी, कोसली और चरखी दादरी में बाजरे की खरीद शुरू की जाएगी. हालांकि, धान की सरकारी खरीद के लिए किसानों को 1 अक्टूबर का इंतजार करना होगा.
बता दें कि हरियाणा में किसान बाजरे की सरकारी खरीद को लेकर लगातार मांग कर रहे थे. इसे स्वीकार करते हुए सीएम मनोहर लाल ने हैफेड को 23 सितंबर से बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को किसी तरह की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 23 सितंबर से हरियाणा में बाजरे की खरीद शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए हैफेड को बोल दिया गया है. मंडियों में सभी तैयारियां हो चुकी हैं, ढाई लाख मैट्रिक टन बाजरा हम खरीदेंगे. भाव की एवरेज निकालकर 2500 रूपए प्रति क्विंटल से नीचे जो होगी, वो किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत दिया जायेगा.
72 घंटे में भुगतान
उचित एवं औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) गुणवत्ता वाले बाजरे की खरीद प्रचलित बाजार दर पर उन किसानों से की जाएगी, जो मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत और सत्यापित हैं. किसानों को प्रचलित मंडी दर और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अंतर का भुगतान राज्य सरकार की भावांतर भरपाई योजना के तहत दिया जाएगा. फसल खरीद की राशि का भुगतान 72 घंटे के अंदर- अंदर सीधा किसानों के बैंक खातों में किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!