हरियाणा के 1072 केंद्रों पर होगी ग्रुप डी सीईटी की परीक्षा, 4 शिफ्ट में 12 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 21 और 22 अक्टूबर 2023 को ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. आयोग ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को भी निर्धारित किया जा चुका है. ग्रुप D CET के लिए 17 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. सबसे जरूरी बात यह है कि इन सेंटरों में चंडीगढ़ का भी नाम शामिल है.

EXAM CENTER

इन शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

HSSC का दावा है कि इन परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे. एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. गुरुग्राम-मानेसर में सबसे ज्यादा 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, यहां 23,386 उम्मीदवार एग्जाम देंगे. ग्रुप डी CET परीक्षा के लिए पंचकूला, पिंजौर, कालका में 52, अंबाला, बराड़ा, मुनाला में 54, यमुनानगर में 71, कुरुक्षेत्र, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद में 64, पानीपत, समालखा में 51, करनाल, नीलोखेड़ी, घरौंदा में 64, गुरुग्राम, मानेसर में 75, फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में 107, पलवल, होडल में 34, रेवाड़ी में 25, महेंद्रगए, नारनौल में 46, हिसार में 59, फतेहाबाद, भूना, भट्टू मंडी में 49, सिरसा में 60, कैथल में 34, भिवानी में 37, सोनीपत में 45, चंडीगढ़ में 145 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के मिलेगी सरकारी नौकरी

50 किलोमीटर से दूर नहीं होंगे महिलाओं के सेंटर

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान पंचकूला में परीक्षा केंद्र स्थापित किये जायेंगे. यहां पर भी परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है. सेंटर से जुड़ी जानकारी देते हुए चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर से दूर नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जो भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे उन पर सही पता ही दिया जाना चाहिए. इस बात के लिए एनटीए को आयोग ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit