हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में छात्रों को बड़ी राहत, जाने

चंडीगढ़ । हरियाणा बोर्ड मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए ओएमआर शीट पर नहीं लेगा. सरकारी स्कूलों के लेक्चरर के विरोध जताने के बाद सेकेंडरी शिक्षा विभाग द्वारा इस पर हामी भर दी गई है. शिक्षा निदेशालय ने बायोलॉजी का पाठ्यक्रम कम करने के लिए भी विभाग को पत्र लिखा है.

HBSE

ओएमआर शीट पर नहीं करवाई जाएंगी बोर्ड परीक्षाए

बता दें कि वीरवार को हमला प्रतिनिधिमंडल की सेकेंडरी शिक्षा निदेशक जे गणेशन के साथ प्राध्यापकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर निदेशालय में बैठक हुई. हंसला राज्य प्रधान दयानंद दलाल ने बताया कि मार्च में होने वाले बोर्ड परीक्षाएं ओएमआर शीट पर न कराने को लेकर निदेशक ने सहमति जताई है. वर्तमान सत्र में परीक्षाओं को मध्य नजर रखते हुए स्कूलों में अनेक पाठ्यक्रम क्रियाओं की बजाय केवल पढ़ाई पर ही ध्यान दिया जा रहा है. तबादलों से पहले सभी प्राध्यापकों का एमआईएस अपडेट करने की प्रक्रिया अभी चल रही है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जल्द जारी की जाएगी अध्यापकों के लिए एलटीसी 

जिन पर अध्यापकों की 2016 से 2019 एलटीसी मंजूर हो चुकी है. उनको 2022 -23 के बजट से ही एलटीसी जारी करने के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मांगी गई है. जैसे ही मंजूरी मिलती है एलटीसी जारी कर दी जाएगी. दलाल ने बताया कि प्रोबेशन अवधि पूरा कर चुके सभी प्राध्यापकों को विभागीय नियमानुसार नियमित करने के बारे में पत्र जल्द जारी कर दिया जाएगा. एसीपी मामलों पर निर्देशक ने बताया कि पोर्टल पर काम चल रहा है. यदि 15 दिनों में पोर्टल ने काम करना शुरू नहीं किया तो दोबारा से मैनुअल एसपी को मंजूरी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit