चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील होने की वजह से कई जिलों में बदलाव देखने को मिल रहा है. कल राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. आज भी कई जिलों में बरसात की संभावना बनी हुई है. साथ ही, लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. तापमान में कमी आने की वजह से लोगों ने चैन के सांस ली है.
तापमान आई भारी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला-बदला रहेगा. इससे तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी. वहीं, मौसम में बदलाव के साथ ही शनिवार सुबह हल्की बारिश शुरू हो गई थी. बारिश के साथ ही दिनभर मौसम ठंडा रहा. रविवार को भी प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रह सकता है. इसके चलते आज प्रदेश के हर जिले में बारिश की संभावना है.
पानीपत में आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश
शनिवार को हिसार शहर में हल्की बारिश हुई. सुबह से ही ठंडी हवाएं चलने से गर्मी का अहसास नहीं हुआ. बारिश के कारण शनिवार को हिसार का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री तक पहुंच गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री पर पहुंच गया. कल पानीपत में सुबह आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई.
किसान और आढ़ती चिंतित
मौजूदा समय में बाजरे की फसल मंडियों में आने लगी है. कई जिलों की मंडियों में बाजरे की वजह से बड़े- बड़े ढेर भी देखने को मिल रहे हैं जिन जिलों में बरसात हुई थी वहां पर बाजार की फसल भीग रही है. अभी बाजरे का उठान और खरीद आरंभ नहीं हुआ है, जिस कारण किसान काफी चिंतित हैं. आढ़ती भी काफी परेशान हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!