हरियाणा के जगाधरी शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, 1200 करोड़ की लागत से बनेगा नया बाईपास

यमुनानगर | हरियाणा की मनोहर सरकार सूबे के सभी जिलों में एक समान विकास की नीति को आगे बढ़ाते हुए तेज़ी से काम कर रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर जिले के जगाधरी शहर को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी शहर के सेक्टर- 15, 17 व सेक्टर- 18 की सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी और जो सड़क खस्ताहाल में पहुंच चुकी है, उनका दोबारा से निर्माण किया जाएगा. वहीं, शहर की सुंदरता को बढ़ाते हुए सड़कों पर आकर्षक डेकोरेटिव लाइटें लगाई जाएगी.

traffic jam

शहर को जाम मुक्त करेगा बाईपास

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि जगाधरी शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए कैल गांव के पास से नया बाईपास हाईवे बनाया जाएगा. इसके निर्माण पर करीब 1200 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. उन्होंने कहा कि इस बाईपास निर्माण से जगाधरी शहर में वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा.

मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि 25 सितंबर को यमुनानगर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी. सीएम मनोहर लाल द्वारा मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित होगा और इसके लिए उन्होंने लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

इस दौरान उनके साथ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत पार्षद जगदीश विधार्थी, सीताराम मित्तल और प्रियंक शर्मा भी उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit