हिसार | हरियाणा में अब पुलिसकर्मियों को सरकारी कार्यों जैसे किसी केस में छापेमारी करने, दूसरे राज्यों में जांच के लिए जाने या गिरफ्तार आरोपितों को अस्पताल और अदालत में आवागमन पर होने वाले खर्चों का आसानी से भुगतान हो सकेगा. हिसार एसपी गंगाराम पूनिया ने इस प्रकिया को आसान बना दिया है, जिससे अब पुलिसकर्मियों को सरकारी कामों में जेब से हुएं खर्च का जल्दी भुगतान हो पाएगा.
बता दें कि पुलिस विभाग में इससे पहले ये प्रकिया इतनी सरल नहीं थी क्योंकि पुलिसकर्मियों के विभिन्न कार्यों में किए गए खर्च के बिल ही पास नहीं हो पाते थे लेकिन अब पुलिसकर्मी बिल बनाकर हेड अकाउंटेट को भेजेंगे. जिसके बाद, विभिन्न कार्यों में उनकी जेब से खर्च हुई राशि का जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा.
फोटोस्टेट और स्टेशनरी के लिए निर्धारित की दुकानें
इसके साथ ही, SP गंगाराम पूनिया द्वारा प्रत्येक थाने के अंतर्गत एक दुकान निर्धारित कर दी गई है. जिसमें स्टेशनरी और फोटोस्टेट पर होने वाले खर्च का भुगतान सीधे दुकानदार को ही कर दिया जाएगा. इसके लिए अब पुलिसकर्मियों को बिल बनाकर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी.
प्रत्येक थाना के अंतर्गत एक- एक फोटोस्टेट और अन्य स्टेशनरी की दुकानें निर्धारित कर दी गई हैं, जहां पर विभिन्न मामलों में पुलिसकर्मी दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवा पाएंगे. अब दुकानदार प्रत्येक बिल को नोट करके खुद ही अपने स्तर पर पुलिस विभाग को भेज पाएंगे और सीधे दुकानदार को बिल का भुगतान कर दिया जाएगा.
कई बार पुलिस कर्मियों को किसी मामले में अदालत में चालान पेश करने के दौरान सौ पेज या इनसे भी अधिक पेज की फाइल बनवानी पड़ती है. पहले पुलिसकर्मी अपनी जेब से यह खर्च दुकानदार को अदा करते थे.
कई अन्य सुविधाओं में इजाफा
एसपी ने हिसार जिले के सभी पुलिस थानों में पिछले कई सालों से बंद पड़े जनरेटर को ठीक करवाते हुए शुरू करवा दिया है. इसके अलावा, पुलिसकर्मियों के लिए सरकारी वाहनों को भी दुरुस्त करवाया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!