हरियाणा में साइक्लोथॉन रैली के समापन पर CM ने की बड़ी घोषणा, व्यवसायिक हुक्का बार पर लगाया प्रतिबंध

करनाल | हरियाणा सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई साइक्लोथॉन रैली का करनाल में समापन हो गया है. 25 दिनों तक चली इस मुहिम की शुरुआत भी करनाल से ही हुई थी. इस रैली के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी व्यवसायिक हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले परंपरागत हुक्के पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.

CM

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साइक्लोथॉन रैली का मुख्य उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि केवल यात्रा निकालने से मकसद पूरा नहीं होगा. नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाना पड़ेगा. आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी ही इस मिशन को सफलतापूर्वक हासिल कर सकती हैं. साथ ही, उनका इलाज करवाना पड़ेगा जो नशे की गर्त में धंस चुके हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पुलिसकर्मियों के लिए छुट्टी की घोषणा

साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान 25 दिनों तक अथक प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए सीएम ने घोषणा की है कि सभी 250 प्रतिभागी कर्मियों को डीजीपी हरियाणा से क्लास- 1 प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिलेगा. साथ ही, इस रैली में लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 5 दिन की छुट्टी देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री की ओर से की गई है.

घर की रजिस्ट्री के साथ मिलेगी साइकिल

साईकिल चलन को बढ़ावा देने और पर्यावरण- अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और व्यक्तियों को आवास सुविधाएं प्रदान करने वाला कोई भी लाइसेंस प्राप्त बिल्डर संपत्ति रजिस्ट्री के साथ संपत्ति के मालिक को एक साईकिल उपहार में देगा. ऐसे मामलों में जहां लाभार्थी के पास पहले से ही साइकिल है, एचएसवीपी या बिल्डर साइकिल के बदले में 3,000 रुपये देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit