वाहन चालकों की हुई बल्ले- बल्ले, दिल्ली की सीमा में इस हाइवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स

नई दिल्ली | भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणधीन करीब 150 किलोमीटर लंबे दिल्ली- सहारनपुर NH- 709B पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफ़र करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस हाइवे पर दिल्ली की सीमा में ओपन रोड टोलिंग (ओआरटी) सिस्टम लागू करने पर अपनी सहमति प्रदान की है.

TOLL

इस जगह पर बनेगा टोल प्लाजा

इसके तहत, दिल्ली की सीमा में अक्षरधाम मंदिर के पास NH- 9 से सभापुर के बीच इस हाईवे पर कोई सफर करता है तो उसके लिए यह टोल फ्री रहेगा. इससे आगे लोनी की सीमा में टोल प्लाजा बनेगा. उसको पार करने पर अक्षरधाम से बागपत ईपीई तक पूरे 31 किलोमीटर का टोल देना पड़ेगा, भले ही वाहन चालक को उस जगह तक सफर न करना हो.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि दिल्ली की सीमा में अक्षरधाम मंदिर के पास NH- 9 से गीता कालोनी, न्यू उस्मानपुर, शास्त्रीपार्क, खजूरी खास होते हुए यूपी बार्डर (लोनी) तक पुश्ता रोड़ पर इसका 14.75 Km का हिस्सा बन रहा है. इस हिस्से में छह किलोमीटर से अधिक का एलिवेटेड खंड है. इसमें से छह मुख्य लेन और छह सर्विस लेन रहेंगी.

पहले विचार किया गया था कि हाइवे पर सफर की शुरुआत ही टोल वसूली से हो, भले ही वाहन चालक दिल्ली की सीमा में ही इस हाइवे से नीचे क्यों न उतर रहा हो लेकिन सोनिया विहार और करावल नगर आरडब्ल्यूए ने मांग की थी कि राजधानी की सीमा के भीतर इस हाइवे पर वाहनों के लिए टोल फ्री सफर रखा जाए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

NHAI ने लिया ये फैसला

NHAI के अधिकारियों ने दोबारा विचार- विमर्श के बाद निर्णय लिया कि इस हाइवे पर दिल्ली की सीमा के भीतर कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. इससे आगे के लिए इलेक्ट्रानिक माध्यमों से कैमरों के जरिये टोल वसूली की जाएगी. वहीं, टोल दरें तय करने के बाद दो महीने के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

7 जगह पर फुटओवर ब्रिज

इस हाईवे पर दिल्ली की सीमा में सात जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास एक, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास एक, ललिता पार्क से गांधी नगर के बीच चार और सोनिया विहार के पास एक फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित है. हालांकि, इन फुटओवर ब्रिज पर लिफ्ट की सुविधा नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit