आज Google मना रहा अपना 25वां जन्मदिन, जानें दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन की कैसे हुई थी शुरूआत

नई दिल्ली | सर्च इंजन गूगल (Google) ने आज 27 सितंबर 2023 को अपनी यात्रा के 25 साल पूरे कर लिए हैं. हर दिन हर पल और हर काम की जरूरत बनें गूगल ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर बेहद खास डूडल बनाया है, जिसमें यादों के झरोखे से गुजरते हुए 25 साल पहले कैसे Google की शुरुआत की गई थी और समय- समय पर गूगल के लोगो में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी गई है.

Google

इन्होंने की थी Google की खोज

बता दें कि इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर Google की पहचान आज दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के रूप में होती है. हमें जब भी किसी तरह की जानकारी लेने की जरूरत होती है तो गूगल के जरिए ही सर्च करते हैं. गूगल के पास लगभग हर सवाल का जवाब मिल जाता है. गूगल की खोज साल 1998 में सितंबर महीने में कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स Larry Page और Sergey Brin ने की थी. दोनों की मुलाकात 90 के दशक के अंत में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम में हुई थी.

शुरुआत में ये रखा था नाम

इन दोनों की जोड़ी ने एक बेहतर खोज इंजन का प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए अपने हॉस्टल के कमरों से कड़ी मेहनत की. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. 27 सितंबर 1998 को Google Inc. का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ. लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम ‘Backrub’ रखा था. जिसे बाद में Google नाम दिया गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

यहाँ भी पढ़े : गूगल मेरा नाम क्या है

25 साल का सफर पूरा

1988 के बाद से अब तक बहुत सारे बदलाव हुए जिन्हें आज के डूडल में देखा जा सकता है. हालांकि, गूगल का मिशन हमेशा एक ही रहा- दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना. दुनिया भर से अरबों लोग खोजने, जुड़ने, काम करने, खेलने और बहुत कुछ करने के लिए Google का उपयोग करते हैं. आधुनिकता के इस युग में Google आज जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit