भिवानी | हरियाणा में एक कहावत बेहद ही मशहूर है कि “जिसके घर काली, उसकी रोज दिवाली”. यहां काली से मतलब भैंसों से है. यहां प्रदेश में कोई एक नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में अच्छी नस्ल की मुर्रा भैंस है जो अपनी अलग पहचान की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. यहां किसान अच्छी नस्ल की मुर्रा भैंस पालने में विश्वास रखता है जिनकी कीमत लग्जरी गाड़ियों से भी ज्यादा होती है.
इसी कड़ी में भिवानी जिले के गांव जूई निवासी किसान संजय के पास मुर्रा नस्ल की एक बेहद ही खूबसूरत भैंस है, जिसको वो प्यार से धर्मा (Dharma Buffalo) कहकर बुलाते हैं. धर्मा की उम्र महज तीन वर्ष है और वह अपने पहले ही ब्यांत में ही 15 किलो दूध दे रही है. इस भैंस की क़ीमत व खुराक जान कर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे.
किसान संजय ने बताया कि उसकी भैंस धर्मा की 46 लाख रूपए कीमत लग चुकी है लेकिन जिस कीमत पर वह इसे बेचना चाहता है, इतनी बड़ी रकम में फ़ॉर्च्यूनर से भी महंगी गाड़ी आ सकती है. उन्होंने बताया कि वह इसे 61 लाख रूपए से कम में नहीं बेचना चाहेंगे. वहीं, धर्मा की खुराक की बात करें तो यह बढ़िया हरा चारा, खल- बिनौले व सर्दियों में रोजाना 40 किलो गाजर खाती है. वह इसकी सेवा और देखभाल अपने फैमिली मेंबर्स की तरह करते हैं.
संजय ने बताया कि अपनी खूबसूरती और खासियत के चलते धर्मा हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी सुंदरता का खिताब हासिल कर चुकी हैं. इस भैंस की खूबसूरती की गवाही एरिया के पशु चिकित्सक डॉ रितिक भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि धर्मा सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है. यह भैंस किसी हाथी के बच्चे की तरह बेहद ही खूबसूरत दिखती है.
डॉ रितिक ने कहा कि मेरी नज़र में खूबसूरती व नस्ल को लेकर हरियाणा में इस भैंस का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. धर्मा पहले नंबर पर है. उन्होंने कहा कि धर्मा 61 लाख नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा कीमत पर बिकेगी. वहीं किसान संजय ने कहा कि खेती के साथ पशुपालन व्यवसाय कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकता है. आज प्रगतिशील किसान पशुपालन व्यवसाय कर लाखों रुपए सालाना आमदनी कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!