बेरोजगारी का सफेद सच, प्‍यून के 13 पदों के लिए हजारों आवेदन आए, एमए व बीटेक पास भी लाइन में

पानीपत । हरियाणा में बेरोजगारी का आलम किस कदर हावी है,इसकी बानगी आज हमें पानीपत कोर्ट में देखने को मिली. दरअसल पानीपत कोर्ट में अनुबंध आधार पर चपरासी के 13 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए 27671 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हुए है. इनमें से ज्यादातर आवेदक MA, BA,  डिप्लोमा होल्डर थे. जबकि इस पद के लिए योग्यता आठवीं पास रखी हुई है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Berojgari

उनसे जब इस नौकरी को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज के दौर में नौकरी मिल जाए,भले ही वो प्‍यून की ही क्यों ना हो. नौकरी मिलने से कुछ तो परिवार पर से खर्च का बोझ कम होगा. सेशन जज ने बताया कि साक्षात्कार के लिए हमने 19 से 22 फरवरी तक शेड्यूल तैयार किया हुआ है. पहले हम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर रहे हैं, जिसके कागज़ गलत है, उन्हें इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाता है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

इंटरव्यू के लिए अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार तारीख दी गई है. 19 तारीख को ए,बी,इ,डी,फ,जी,च,यु, 20 को स, 21को ज,क,ल,म,न, 22 को ओ,र,ट को निर्धारित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit