हरियाणा वासियो के लिए खुशखबरी, आउटर दिल्ली से पानीपत तक का सफर अब होगा सुपरफास्ट

पानीपत | दिल्ली से पानीपत जाने का रास्ता अब और आसान और तेज हो जाएगा क्योंकि आउटर दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-1) के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है. राजमार्ग प्राधिकरण या (NHAI) के इस प्रोजेक्ट में 70 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को 8 लेन का किये जाने का प्लान है. जिसमें कई फ्लाईओवर, फुटओवर ब्रिज इत्यादि बनाना भी इस परियोजना में शामिल है.

Highway

नवंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. जिसके बाद जून 2018 में राजमार्ग पर फ्लाईओवर आदि बनाने शुरू कर दिये थे, परन्तु जिस कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था उस कम्पनी में काम को बीच में ही रोक दिया. जिसके बाद NHAI ने दूसरी कंपनी को इस कॉन्ट्रैक्ट का काम दिया. अतः अब इस कंपनी ने जून से काम शुरू कर दिया है. इसलिए अब अधिकारियों का कहना है कि यदि सब कुछ सामान्य रहता है तो अगले 15 महीने में रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा हो जाएगा.

इस हाईवे पर 20 से ज्यादा पुल, फ्लाईओवर, अंडरपास समेत कई फुट ओवरब्रिज बनने हैं. जिसमें मुकरबा चौक से लेकर सिंघु बार्डर तक 3 फुटओवर ब्रिज व फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा. साथ ही, इस पर शनि मंदिर के पास, नरेला औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाले मार्ग पर व दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर (सिंघु बॉर्डर) पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है. साथ ही, एक फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा. चूंकि यातायात की दृष्टि से यह रोड काफी व्यस्त रहता है इसलिए इसके चौड़ीकरण से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit