नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘शीतकालीन कार्य योजना’ का अनावरण किया. केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है और प्रदूषण से निपटने के लिए उन स्थानों के लिए अलग- अलग योजनाएं बनाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 सूत्री योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
दिल्लीवालों को मिलेगी वायु प्रदूषण से राहत
बता दें कि हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली में अधिक वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) देखने को मिलता है, जिसके कारण दिल्ली सरकार को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. इस बार ऐसी समस्या न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है ताकि इस बार दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से बचाया जा सके.
पिछले कुछ सालों में दिल्लीवासियों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में काफ़ी कमी आई है। प्रदूषण के ख़िलाफ़ इस जंग में दिल्ली इस बार फिर से तैयार है और दिल्ली सरकार का “विंटर एक्शन प्लान” भी तैयार है। https://t.co/aMtKj3zzHF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2023
प्लान सफल हुआ तो समस्या से मिलेगा छुटकारा
कई बार प्रदूषण लेवल इतना ज्यादा अधिक हो जाता है कि सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है. साथ ही, बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है. वहीं, अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगता है. सबसे अधिक समस्या उन मरीजों को होती है जिन्हें पहले से ही सांस की बीमारी होती है. ऐसे में अगर सरकार की यह योजना सफल हो जाती है तो लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती है.
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी ये जानकारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है. इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम हुआ. दिल्ली कई शहरों से बेहतर है. उन्होंने इस साल आने वाले सर्दियों के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए योजना भी जारी की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने दिल्ली भर में 13 हॉटस्पॉट की पहचान की है, जिसके लिए एक कार्य योजना बनाई गई है और प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए एक वॉर रूम बनाया गया है.
किए ये दावे
साल के अंत में प्रदूषण से निपटने के लिए ‘विंटर एक्शन प्लान’ जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. दिल्ली के लोगों और विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से कदम उठाए गए हैं और इससे प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आई है. आज 2014 के बाद से प्रदूषण 30 प्रतिशत कम हुआ है. वर्ष 2016 में प्रदूषण के हिसाब से 109 दिन अच्छी हवा थी, अब साल में 163 दिन हो गयी है. 2016 में प्रदूषण के लिहाज से ‘गंभीर’ यानी बेहद बुरे दिनों की संख्या 26 थी, लेकिन ये घटकर 6 रह गई हैं.
दिल्ली में पेड़ों की संख्या बढ़ी
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘2013 में दिल्ली में 20 फीसदी पेड़ थे. ये हरित आवरण बढ़कर 23 फीसदी हो गया है. दिल्ली के इतिहास में पहली बार 7135 बसें हैं, जिनमें से 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कोई थर्मल प्लांट नहीं है. दिल्ली में पेड़ों की संख्या बढ़ी है. अब 24 घंटे लाइट रहती है, इससे लोगों को जेनरेटर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती. इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. जिससे वायु प्रदूषण कम होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!