पंचकूला । हरियाणा बिजली विभाग ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. अब हरियाणा बिजली वितरण निगम की रेटिंग में बड़ा सुधार आया है. अब हरियाणा बिजली वितरण निगम बी से ए रेटिंग में आ गया है. बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कार्य कर रहे पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) के सालाना मूल्यांकन के मुताबिक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी साल 2015-16 की बी रेटिंग में सुधार किया है और वर्ष 2018-19 में ए प्लस रेटिंग हासिल की है. दूसरी ओर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड अपनी साल 2015-16 की बी रेटिंग में बड़ा सुधार लाया है और ए रेटिंग को हासिल किया है. पूरी हरियाणा राज्य के लिए यह बड़ी ही गर्व की बात है.
दास ने जानकारी देते हुए कहा है कि पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड सालाना मूल्यांकन के बेसिस पर पूरे देश के विभिन्न राज्यों की वितरण इकाइयों की संयुक्त रेटिंग को प्रकाशित करता है. कोविड-19 कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन के बावजूद हरियाणा पावर डिस्कॉमस ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की लेखा परीक्षा के मुताबिक 9वी वार्षिक एकीकृत रेटिंग में अपनी रेटिंग को बनाए रखा.
हरियाणा के सभी बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिना किसी बाधा के बिजली प्रदान करना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है. इस संबंध में विविध सूचना प्रौद्योगिकी कदमों की पहचान और योजना बनाकर इन्हें हरियाणा राज्य जैसे उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जरिए आने वाले 6 महीनों की समयावधि में क्रियान्वित करने की योजना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!