गैजेट डेस्क | रिलायंस Jio की वाईफाई सेवा या फिर जियो फाइबर का इस्तेमाल भारत में लाखों यूजर्स कर रहे हैं. जियो फाइबर की हेल्प से लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट डाटा कनेक्टिविटी ऑफर किया जाता है. यदि आप भी लॉन्ग टर्म प्लान से रिचार्ज करवाते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है.
बता दें कि आपको अब एक महीने के लिए वाईफाई सेवाओं का फ्री में एक्सेस दिया जाने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है. इसके अलावा, फ्री वाईफाई इंस्टॉलेशन का विकल्प भी यूजर को मिलने वाला है.
जियो फाइबर यूजर्स के लिए अच्छी खबर
यदि जियो यूजर्स की तरफ से जियो फाइबर पोस्टपेड प्लान को सेलेक्ट किया जाता है, तो उन्हें कोई भी इंस्टालेशन चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ता. कंपनी की तरफ से इस दौरान फ्री में वाईफाई लगा दिया जाता है. इसके लिए कम से कम 6 महीने का वाईफाई रिचार्ज आपको एक साथ करवाना होता है.
इसके विपरीत, यदि आप प्रीपेड जियो फाइबर लगाना चाहते हैं, तो आपको 1,500 रुपये का इंस्टालेशन चार्ज का भुगतान करना होता है. इस दौरान आपके पूरे 1 महीने के लिए फ्री वाईफाई का लाभ मिलने वाला है.
इस प्रकार उठाए एक्स्ट्रा डाटा का लाभ
अगर आप भी जियो फाइबर यूजर है या फिर नया कनेक्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी की तरफ से 30 दिनों के लिए फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ दिया जा रहा है. अगर आप किसी भी वाईफाई प्लान से पूरे 12 महीने का रिचार्ज एक साथ करवाते हैं, तो कंपनी की तरफ से उसके साथ एक महीने के लिए सारे फायदे आपको फ्री दिए जा रहे हैं यानी कि अब आपका रिचार्ज 12 महीनों की तुलना 13 महीने चलने वाला है.
अगर आप मौजूद जियो फाइबर प्लान से 6 महीने के लिए रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको 15 दिनों के लिए फ्री कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. 6 महीना के बाद आप इस प्लान का फायदा अगले 15 दिनों के लिए भी फ्री में उठा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!