जल्द Tata की यह दिग्गज कंपनी करेगी डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट हुई निर्धारित

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata) की कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड की तरफ से अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, कंपनी की तरफ से इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी गई है.

Share Market 1

जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपको हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. यदि बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिलती है, तो जल्द ही टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड की तरफ से एक्स डिविडेंड ट्रेड कर दिए जाएंगे.

जल्द निवेशकों को बड़ा तोहफा दे सकती है टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड

20 अक्टूबर से पहले कंपनी की तरफ से यह कार्य किया जा सकता है. कंपनी के शेयर की कीमतों में मामूली से गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद कीमत 3530 रुपये के आसपास बनी हुई है. इससे पहले कंपनी की तरफ से जुलाई के महीने में एक शेयर पर योग्य निवेशको को डिविडेंड देने का ऐलान किया गया था. ऐसे में अबकी बार भी निवेशको की तरफ से ज्यादा डिविडेंड की उम्मीद की जा रही है.

बता दें कि यह सब बातें कंपनी (Tata Consultancy Services Limited) के तिमाही नतीजों पर ही निर्भर करती है. अगर TCS का प्रदर्शन दूसरे तिमाही में भी काफी अच्छा रहा, तो कंपनी की तरफ से जल्द ही अपने निवेशकों को एक शानदार तोहफा दिया जा सकता है.

बोर्ड मीटिंग में लिया जा सकता है बड़ा फैसला

डिविडेंड पर कंपनी 11 अक्टूबर 2023 को बड़ा फैसला कर सकती है. इस दिन TCS की जरूरी बोर्ड मीटिंग होने वाली है. अगर मंजूरी मिली तो 19 अक्टूबर 2023 के दिन को डिविडेंड के लिए रिजर्व डेट घोषित की जा सकती है. बीते 1 महीने के की बात की जाए, तो टाटा कंसलटेंसी सर्विस के शेयर की कीमतों में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

वहीं, 1 साल पहले इस स्टॉक को खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशको को भी अब तक 17% से ज्यादा का लाभ हो चुका है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले और पर्याप्त जानकारी के बाद ही निवेश करने का फैसला ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit