पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे राज्य समेत देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मतलौडा ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने लंबे बाल रखने पर 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के करीब 30 छात्रों के बाल स्कूल में ही कटवा दिए. क्लास में बच्चों को निर्देश दिए गए थे कि वह 10 दिनों में अपने बाल छोटे कर लें.
अभिभावकों ने कही ये बात
उसके बाद, शिक्षकों के समझाने पर कुछ बच्चों ने अपने बाल कटवा लिए लेकिन कुछ बच्चे समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे. इस बीच गुरुवार को स्कूल में नाई को बुलाकर करीब 30 बच्चों के बाल कटवाए गए. दूसरी तरफ, इस मामले में बच्चों के अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि शिक्षकों का यह कदम काफी सराहनीय है.
स्कूल के प्रिंसिपल ने दी थी चेतावनी
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के बाल लंबे थे और स्कूल का अनुशासन भी बिगड़ रहा था. उन्हें अपने बाल छोटे रखने के लिए कहा गया था लेकिन कुछ बच्चे अभी भी अनुशासन का पालन नहीं कर रहे थे और न ही अपने बाल कटवा रहे थे. इस संबंध में अभिभावकों को भी सूचित किया गया लेकिन जब बच्चे नहीं माने तो स्कूल में ही उनके सामूहिक बाल कटवा दिए.
यह है पूरा मामला
स्कूल के शिक्षक ने बताया कि 15 दिन पहले स्कूल के कुछ छात्र कैंपस में नशा करते पकड़े गये थे. इसके बाद, शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों को फोन कर मामले की जानकारी दी. तब चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र लंबे बाल रखते थे और तरह- तरह के हेयर स्टाइल रखते थे, जिससे स्कूल का अनुशासन बिगड़ रहा था. यही कारण है कि बाल कटवाए गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!