रोहतक | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जनसंवाद कार्यक्रम के अगले पड़ाव पर रोहतक दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना की राशि और दायरा दोनों में बढ़ोतरी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 66 हजार से अधिक लाभार्थियों को 370 करोड़ रुपये की अब तक सहायता दी जा चुकी है.
अब मिलेगी इतनी राशि
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अब इस योजना में उन सभी वर्गों के लोगों को शामिल कर लिया गया है, जिनकी सालाना आमदनी 1.80 लाख रुपये तक है. वहीं, इसमें दी जाने वाली राशि को भी 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपये कर दिया गया है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा करवाई जाती है.
मकान मरम्मत का ₹80,000 मिलने से नागरिकों की प्रसन्नता देखने लायक है।
‘डॉ. बी. आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना’ के लाभार्थी ने “अबकी बार फिर मोदी सरकार” कहकर अंत्योदय उत्थान के हमारे संकल्प की पूर्ति की पुष्टि कर दी। pic.twitter.com/W4aC2KkI55
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 30, 2023
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक इस योजना में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, एवं टपरीवासी जाति के लोगों को ही योजना का लाभ मिलता था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के सामाजिक न्याय से संपूर्ण विकास की अवधारणा को साकार करने के लिए गरीबों के साथ खड़ी है और उनके उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.
गरीबों को मिलेंगे फ्लैट
सीएम ने बताया कि हर गरीब परिवार के सिर पर छत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए वे परिवार पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 रूपए से कम हैं. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएंगे जबकि बाकी अन्य जिलों में फ्लैट व प्लॉट दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!