रोहतक | केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गढ़ी- हांसी खंड पर 118 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफल परीक्षण के साथ रोहतक- महम- हांसी नई लाइन परियोजना पूरी हो गई है. बता दें कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने हांसी- महम- रोहतक रेलवे लाइन के अंतिम चरण का विस्तृत निरीक्षण किया था. जिसके बाद, सफल निरीक्षण होने पर यह जानकारी रेल मंत्री को दी गई थी.
निरीक्षण के दौरान मिली थी खामियां
कुछ दिनों पहले जब ट्रैक पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया था तो गढ़ी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान पेंट का रंग देखकर अधिकारियों और ठेकेदार को बताया गया कि वे नियमानुसार काम नहीं कर रहे हैं. गढ़ी स्टेशन पर जनरेटर चालू कर चेक किया गया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार से कई सवालों के जवाब पूछे.
ट्रॉली रेल में सवार होकर अधिकारी हांसी रेलवे लाइन का निरीक्षण करने चले गए. करीब ढाई घंटे में वह भिवानी रोड पर रेलवे लाइन के अंडरब्रिज पर पहुंच गए. वहीं, भिवानी रोड पर बने अंडरब्रिज से नीचे उतरकर खुद अंडर ब्रिज की नापजोख की. इस दौरान उनके साथ भारतीय रेलवे, गृह मंत्रालय, उत्तर रेलवे के अधिकारी और ठेकेदार नजर आए.
👍 Rohtak – Meham – Hansi new line project completed with successful trial run at 118 kmph in Garhi – Hansi section. pic.twitter.com/s9sJupMIKk
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 30, 2023
हांसी में अधिकारियों के साथ की बैठक
फिर रेलवे सुरक्षा आयुक्त जांच करते हुए हांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां अधिकारियों के साथ ट्रेन में बैठे और पूरी जानकारी ली. तीन दिन पहले शाम करीब साढ़े चार बजे सीआरएस स्पेशल कोच रवाना हुआ था. इस दौरान ट्रेन सबसे पहले गढ़ी तक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली, सीआरएस के बाद ही इस रेलवे लाइन पर ट्रेन चलाने की हरी झंडी मिली. हांसी रेलवे स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के अंतर्गत आता है जबकि हांसी- महम- रोहतक रेलवे लाइन उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन के अंतर्गत आती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!